पांच थाना प्रभारियों सहित 41 निरीक्षकों का तबादला
नोएडा (। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पांच थाना प्रभारी समेत 41 निरीक्षको का तबादला दूसरे कमिश्नरेट या जोन में कर दिया गया है। इनमें प्रमुख रूप से थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान, थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत, कासाना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला, बादलपुर के थाना प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह आदि शामिल है। इन निरीक्षको का तबादला आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, कानपुर और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कर दिया गया है। पुलिस विभाग में चर्चा है कि जल्द ही कुछ पुलिस के बड़े अधिकारियों और अन्य निरीक्षकों का तबादला भी इधर से उधर होगा। बताया जाता है कि कमिश्नरेट के 6-7 कोतवालों को छोड़कर जनपद में तैनात तककरीबन सभी का तबादला गैर जनपद होगा।