सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगी
नोएडा । थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 में रहने वाले एक युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर अज्ञात साइबर ठगो ने करीब 73 हजार रुपए ठग लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बताया कि सेक्टर 18 में रहने वाले प्रेम कुमार नामक युवक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 अगस्त को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपकी सरकारी नौकरी लगवा देंगे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को अपने झांसे में लेकर उनसे कहा कि तुम्हारी सुपरवाइजर के पद पर सरकारी नौकरी लग गई है। उसके एवज में दो बार में आरोपियों ने उनसे करीब 73 हजार रुपया अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट