थाना भी महफूज नहीं, चुनाव के समय थाने में जमा कराई गई कर्नल की पिस्टल गायब

नोएडा। वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के समय एक रिटायर्ड कर्नल द्वारा जमा कराई गई पिस्टल थाने से गायब हो गई है। इस मामले में तत्कालीन हेड मोहरीर (मालखाना) के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बताया कि सेक्टर 39 में रहने वाले कर्नल चरणजीत सिंह (रिटायर्ड) ने वर्ष 2012 के चुनाव में अपनी लाइसेंसी पिस्टल थाना सेक्टर 39 के में जमा कराया था। कुछ समय बाद जब उन्होंने अपनी पिस्टल वापस मांगा तो उनकी पिस्टल थाने में नहीं मिली। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की गई तथा जांच में पाया गया कि तत्कालीन हेड मोहरीर (मालखाना) बाबू खान की लापरवाही के चलते यह पिस्टल लापता हुई है। उन्होंने बताया कि मौजूदा हेड मोहरीर (मालखाना) रविंद्र सिंह की शिकायत पर तत्कालीन मालखाना मोहरीर बाबू खान के खिलाफ धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि बाबू खान दीवान से दरोगा होकर मौजूदा समय में सेवानिवृत्ति हैं।

वहीं पीड़ित चरणजीत सिंह का कहना है कि जब थाने में ही पिस्टल सुरक्षित नहीं है तो और कहां पर सुरक्षित रहेगी। उन्होंने नोएडा पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह 11 वर्ष से अपनी पिस्टल के लिए थाना सेक्टर 39 और अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक उनकी पिस्टल वापस नहीं मिली है। उन्होंने शक जाहिर किया है कि उनकी पिस्टल को पुलिसकर्मियों ने किसी आपराधिक तत्व को बेच दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। उनके अनुसार दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी देखे:-

नामी कम्पनी के नाम पर नकली आटे की बिक्री, एक गिरफ्तार
नोएडा- ग्रेटर नोएडा के गुंडों पर शिकंजा , प्रशासन ने लगाया गैंगस्टर
ऑटो चालकों की गुंडई, ऑटो पर नहीं बैठने पर किया जानलेवा हमला
सड़क हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत
कंपनी के सेल्स मैनेजर पर हमला , लाठी डंडों से पीटा
खेत में महिला का शव मिलने से सनसनी 
महिला के अचानक गायब होने पर परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
दो बहनों से लूट का मामला, FIR दर्ज कर बदमाशों को तलाश रही है पुलिस
हथियार के नोंक पर डिस्ट्रीब्यूटर से हज़ारों की लूट
बाइक सवार ने युवक को मारी गोली, घायल
महिला को गोली मारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा
कासना पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, पांच शातिर चोर गिरफ्तार
सेक्टर 24 थाना पुलिस ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
फरार हत्यारोपी पांच महीने बाद गिरफ्तार , लिव-इन में रहने जिद करने पर प्रेमिका की कर दी थी हत्या
घायल अवस्था में मिला युवक
थम नहीं रहा है नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला, ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने व...