विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत
नोएडा । थाना बिसरख क्षेत्र में चलती ट्रैक्टर से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना बिसरख के पुलिस ने बताया कि शिवम पुत्र रवि साहनी मंगलवार को एक ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहा था। वह चलती ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर गया। उसे इस घटना में गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि शिवम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में राकेश कुमार झा नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 24 वर्ष है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जनपद समस्तीपुर बिहार का रहने वाला था ,तथा नोएडा में रहता था। थाना जेवर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पुष्पेंद्र पुत्र रजनी सिंह उम्र 39 वर्ष की मौत हो गई। थाना प्रभारी जेवर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।