Grenowest Ramleela: रावण दहन देखने उमड़ी हज़ारों की भीड़, रावण-कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का हुआ दहन
ग्रेनो वेस्ट:
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किये जा रहे रामलीला महोत्सव 2023 में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
रामलीला मंचन में श्री राम और रावण की सेना आपस में लड़ते हुए राधाकृष्ण पार्क के रामलीला प्रांगण से गौरसिटी स्टेडियम के दशहरा मैदान तक पहुंचीं और युद्ध में रावण का मरण हुआ ततपश्चात लगभग 65000 लोगों की भीड़ से खचाखच भरे गौरसिटी स्टेडियम के फुटबाल मैदान में 55 फूट रावण व 50-50 फुट कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी व गौर ग्रुप के संस्थापक श्री बी एल गौर ने मंच पर आकर रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न कराया व अपने उदबोधन दिए।
इस कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट के सदस्यों, गौर मैनेजमेंट व स्थानीय पुलिस प्रशासन, फायर विभाग आदि ने चाक चौबंद व्यवस्था करके रखी और उपस्थित जन समूह ने भी रावण दहन और दशहरा उत्सव का भरपूर आनंद उठाया।
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट