किसान बेरोजगार सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने ओप्पो कम्पनी का घेराव किया
आज किसान बेरोजगार सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने ओप्पो मोबाइलस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी, ग्रेटर नोएड़ा का घेराव किया। कम्पनी प्रबंधन ने 9 वर्षो से कार्यरत तीन युवाओ को कम्पनी से बाहर चाहता है। प्रबंधन की हठधर्मी से नाराज किसान बेरोजगार सभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ो संगठन के कार्यकर्ता ओप्पो कम्पनी के गेट पर एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। इकोटेक प्रथम थाना प्रभारी अनुज कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ वहा पहुँच गए। आनन-फानन में थाना प्रभारी ने एच.आर.मैनेजर ललित चौधरी को कम्पनी गेट पर बुलाकर किसानो को शान्त करवाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही कम्पनी में कार्यरत तीन युवाओ को स्थाई नौकरी पर वापिस ले लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि ग्रेटर नोएड़ा परिक्षेत्र में सैकड़ो औधोगिक इकाई स्थापित हो गई है, लेकिन स्थानीय किसान की जमीन का अधिग्रहण करके खेती से बेघर कर दिया है। जमीन पर बडे पैमाने पर औद्योगिक इकाई स्थापित हो रही है किन्तु खेतिहर मजदूर के बच्चो के सामने जीवन यापन का घोर संकट उत्पन हो रहा है एक तरफ तो प्राधिकारण के चैयरमैन युवाओ को रोजगार का आश्वासन दे रहे दूसरी और स्थानीय कम्पनी आए दिन कम्पनी में कार्यरत युवाओ को फैक्ट्री से बहार निकाल रहे है लेकिन स्थानीय संगठन किसान बेरोजगार सभा ने ऐलान किया है जब तक स्थानीय युवाओ को कम्पनी में वापिस नहीं ले लिया जाता आन्दोलन जारी रहेगा आज के धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबेराम नेताजी,ओमवीर प्रधान जी,हरेराम मास्टर,राहुल चौधरी,प्रवक्ता विजयपाल सिंह भाटी,मनोज भाटी,खलीफा संगठन से मानवेंद्र सिंह,पंकज खारी,अमित भाटी,प्रमोद गिरधरपुर,ओमदत्त नागर इमलिया आदि।