श्री राम ने खाये शबरी के जूठे बेर, रामभक्त हनुमान ने जलाई लंका
22 अक्टूबर 2023 रविवार को गौरसिटी के राधाकृष्ण पार्क में चल रहे रामलीला महोत्सव 2023 में मुख्य मंचन में श्री राम शबरी के जूठे बेर खाते हैं मंचन आगे बढ़ने पर श्री राम-हनुमान मिलन होता है फिर हनुमानजी अपने प्रभु राम की सुग्रीव से मित्रता करवाते हैं।
सीता की खोज में निकले हनुमान लंका पहुंचकर सीता जी की खोज करते हैं और रावण द्वारा पूंछ में आग लगाये जाने हनुमानजी लंका को जला देते हैं।
ततपश्चात अगले दृश्य में हनुमानजी के सीता का पता बताने पर प्रभु राम समुद्र किनारे पहुंच कर रामेश्वरम की स्थापना करते हैं।
रामलीला की व्यवस्था में ट्रस्ट की ओर से हीरेन्द्र चौहान, हर्ष राजपूत, राज कश्यप, कमल सिंह, विशाल पांडे, कैलाश शर्मा व योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
रामलीला मंच से हुआ विशाल कन्या पूजन
21 अक्टूबर 2023 सप्तमी के शुभावसर पर श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ने 351 कन्याओं के पूजन का आयोजन किया जो कि इतने बड़े स्तर पर किया गया पहला आयोजन था गत वर्ष इसी मंच से 200 कन्याओं का पूजन किया गया था। इस विशाल कन्या पूजन कार्यक्रम में महामंडलेश्वर श्री राधाचार्य सरस्वती जी महाराज उत्तराखंड से पधारी साध्वी विशिष्ट अतिथि रहीं व महर्षि पाणिनि वेद वेदाङ्ग गुरुकुल से पधारे आचार्य श्री रविकांत दीक्षित जी के मार्गदर्शन में यह आयोजन सम्पन्न हुआ।
ट्रस्ट की ओर से इस कार्यक्रम के प्रभारी रहे मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 25 सोसाइटी और आस पास के क्षेत्र से कन्याएं इस पूजन में सम्मिलित हुईं जिनका पंचोपचार पद्धति से पूजन किया गया व उनको भोजन कराकर उपहार दिए गए।
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट।