श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला : लंका में अंगद ने जमाया पैर, असुरों के छूटे पसीने

नोएडा। श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में आयोजित श्रीरामलीला मंचन के अष्टम दिन मुख्य अतिथि राज्य सभा के पूर्व सेक्रेटरी जेनरल एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव योगेन्द्र नारायण, विशिष्ठ अतिथि उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल, गौतमबुद्धनगर के पूर्व जिलाधिकारी एन.पी.सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर रामलीला का शुभारंभ किया गया।  श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। लंका दहन के पश्चात रावण दरबार में श्रीराम से युद्ध की नीतियों पर सभी दरबारी अपनी राय प्रस्तुत कर रहे थे। रावण द्वारा विभीषण से उनकी राय पूछी जाती है तो वह रावण से कहते हैं कि अब भी समय है तुम राम की शरण में चले जाओ रावण इस बात पर अत्यधिक क्रोधित हो जाता है और विभीषण को लात मारकर लंका से बाहर जाने का आदेश देता है। रावण के त्याग के पश्चात विभीषण श्रीराम की शरण में चले जाते हैं। अगले दृश्य में श्रीराम रामेश्वरम की स्थापना हेतु भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं और तत्पश्चाल नल ओर नील द्वारा सेतु बंधन का कार्य प्रारंभ किया जाता है । नल ओर नील द्वारा श्रीराम का नाम लेकर फैंके गए पत्थर समुंदर में डूबते नही है। अंगद रावण से कहता है कि माता सीता को लौटा दो और प्रभु की शरण में आजाओं लेकिन अहंकार वश रावण अंगद का उपहास उड़ाता है । तब अंगद अपना पैर रोप कर कहते हैं‘‘जौं ममचरन सक हिंस ठटारी । फिरहिं रामुसीता मैं हारी।’’लेकिन कोई अंगद का पैर डिगा नहीं पाया । अंत में रावण उठता है और ज्योही अंगद का पैर पकड़ने उठता है अंगद कहते है कि अगर पैर पकड़ने हैं तो श्रीराम के पकड़ो । रावण लज्जित होता है और अंगद रामदल में पहुंच जाते हैं । श्रीराम सेना लंका में आक्रमण कर देती है । रावण अपने पुत्र मेघनाद को भेजता है । मेघनाद लक्ष्मण पर शक्ति से प्रहार करता है और लक्ष्मण मूर्छित हो जाते है । हनुमान जी सुषेन वैद्य को लाते हैं जो संजीवनी लाने को कहते हैं । हनुमान संजीवनी लेने जाते हैं जिसे देख दर्शक प्रसन्नता से झूम उठते हैं संजीवनी से लक्ष्मण की मूर्छा खुलती है। मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने बताया कि 23 अक्टूबर को राम कुंभकरण युद्ध, कुंभकरण वध, लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ का वध, सुलोचना संवाद, अहिरावण वध, युद्ध नृत्य आदि प्रसंगों का मंचन किया जायेगा। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सलाहकार मनोज शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल, राजकुमार गर्ग, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, पवन गोयल,मुकेश गोयल, बजरंग लाल गुप्ता, एस एम गुप्ता, अजीत चाहर, गौरव मेहरोत्रा, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, गिरिराज बहेडिया, शांतनु मित्तल, सुधीर पोरवाल, मोतीराम गुप्ता, अर्जुन अरोड़ा, आर के उप्रेती सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।

यह भी देखे:-

श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला , भगवान राम द्वारा अहिल्या उद्धार प्रसंग देख दर्शक हुए गदगद
श्री धार्मिक रामलीला पाई 1  : शिव पार्वती का विवाह देख मन्त्रमुग्ध हुए दर्शक, विधायक तेजपाल नगर ने क...
सेक्टर-62 रामलीला मैदान में मंच और पुतला निर्माण का कार्य जोरों पर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट रामलीला में राम ने तोड़ा शिव धनुष, गरजे परशुराम
Greater Noida West: 501 कन्याओं के पूजन से श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ने दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश
श्री रामलीला कमेटी साईट - 4 के मंचन में सैकड़ों लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ
श्री रामलीला कमेटी साईट - 4 रामलीला मंचन शुरू , हनुमान जी ने जला डाली सोने की लंका
नोएडा में छोटे बच्चों ने पुतला बनाकर किया रावण का दहन
श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला मंचन का गणेशवंदना के साथ हुआ शुभारंम्भ
पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर ने चौथे दिन के रामलीला मंचन श्री रामलीला साइट 4 का किया उद...
श्री राममित्र मण्डल रामलीला, राजा जनक ने चलाया हल, सीता का हुआ जन्म, भाव विभोर हुए दर्शक
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने किया बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन 
पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर ने तीसरे दिन के रामलीला मंचन श्री रामलीला साइट 4 का किया उद्घाटन, जानिए आ...
श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई : विद्या ग्रहण करने को गुरु वशिष्ठ के साथ गए दशरथ नंदन
श्रीराम लखन धार्मिक लीला रामलीला मंचन : श्री राम ने शिव धनुष तोड़ा, सीता ने डाली वरमाला
Grenowest Ramleela: रावण दहन देखने उमड़ी हज़ारों की भीड़, रावण-कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का हुआ दहन