भाजपा महिला मोर्चा का महिला सम्मेलन संपन्न
आज जनपद गौतम बुद्ध नगर के विधानसभा क्षेत्र दादरी में परशुराम धर्मशाला में भाजपा हुआ जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रजनी तोमर की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हुआ जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष भाजपा गौतम बुध नगर गजेंद्र मावी जी ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर अतुल तेवतिया जिला पंचायत अध्यक्ष बुलंदशहर जी रही इस कार्यक्रम में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी और गौतम बुद्ध नगर जिला की विधानसभाओं की समन्वयक प्रभारी सुचित्रा पाठक कक्कड़ जी रही कार्यक्रम विधानसभा दादरी की संयोजिका अपर्णा सिंह जी रही कार्यक्रम संयोजक पवन नागर जी रहे, सहयोगी भाई दादरी नगर अध्यक्ष सोमेश गुप्ता जी रहे कार्यक्रम स्थल प्रमुख डॉ संगीता रावल जी रही डॉक्टर अतुल तेवतिया जी ने कहा- प्रधानमंत्री जी ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है कि महिलाएं अब पहले से ज्यादा सशक्त हुई है जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने कहा- संसद में जो विधेयक पारित हुआ है इसमें बहनों को आने वाले टाइम में बहुत अच्छा योगदान रहेगा।
रजनी तोमर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ने कहा __हमें देने के लिए हमारा अधिकार आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक आभार।
कार्यक्रम में सभी बहनों ने अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर धन्यवाद मोदी जी कहा जिले और मंडल एवं क्षेत्र की बहनें उषा बतस रजनी कटियार पूनम सिंह साधना सिसोदिया कुमुद श्रीवास्तव मंगेश त्यागी आशा शर्मा राजबाला चौधरी मुकेश भाटी अरुणा शर्मा सृष्टि त्यागी अंजना त्यागी संगीता तिवारी अनीता सिसोदिया बॉबी जी प्रीति जी मौजूद रही।