डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

जिलाधिकारी ने तहसील जेवर में पहुंचकर जनता की शिकायतों का किया अनुश्रवण, शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 132 शिकायत हुई दर्ज, 08 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया निस्तारण।

डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 132 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 08 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। जेवर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी द्वारा जन सामान्य की शिकायतों का अनुश्रवण किया गया एवं जन सामान्य के द्वारा कुल 45 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 05 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया।

इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायत एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बहुत ही गंभीर हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करायें, ताकि उत्तर प्रदेश शासन की जो मंशा है उसको मूर्त रूप प्रदान किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मॉनिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी पुलिस रुद्र कुमार सिंह, तहसीलदार जेवर विवेक कुमार सिंह भदोरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, डीडीओ सुधा कुमारी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

इसी प्रकार दादरी तहसील में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 73 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 03 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही कराया गया। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा0 नितिन मदान की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां पर जनता के द्वारा कुल 14 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई।

यह भी देखे:-

नियमो का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
ईद पर्व को लेकर एसीपी ने कोतवाली दनकौर में शांति समिति की बैठक की
होमगार्ड की हत्या के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार
Halal Certified Products Ban: हलाल उत्पादों पर योगी सरकार आई एक्शन में
मकनपुर खादर में कोरोना जांच शिविर कैम्प में 85 ग्रामीणों हुई जांच
47 गुण्डे जिला बदर, डीएम ने माॅगी जनता से फीडबैक
नवादा गांव में 110 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया 
2 लाख से अधिक पूजा पंडालों में चला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान
बायोडीजल के उत्पादन, वितरण से संबंधित एड्वांस्ड वेब पोर्टल का विकास करेगी योगी सरकार
दनकौर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
योगी सरकार में "यूनीकॉर्न" ही नहीं, "सूनीकॉर्न" का भी केंद्र बन रहा उत्तर प्रदेश
बिलासपुर के फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर तकी ईमाम को किया गया सम्मानित
U.P. : अश्लील साइट्स सर्च करते है तो UP पुलिस की नज़र आप पे है, सम्भल जाएं।
सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ा तो होगी सख्त कार्यवाही : ब्रजनंदन राय एसीपी थर्ड-
गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 4 डीजे सीज किए
जनता दर्शन में सीएम योगी का आदेश,जन समस्याओं के समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं