ग्रेनो प्राधिकरण के अघिकारियों ने किया दौरा, बीटा – 1 सेक्टर की समस्या से हुए रूबरू
ग्रेटर नोएडा : सोमवार को सेक्टर बीटा 1 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अशोक अरोरा डीजीएम , शैलेंद्र सिंह प्रबन्धक , उमेश त्यागी प्रबन्धक ( स्वास्थ ) ने दौरा किया।
सेक्टरवासियों ने उन्हें सेक्टर की आम समस्याओं से अवगत कराया जो निम्नलिखित हैं —
1-सेक्टर बीटा एक मे चारों तरफ़ से तार फेंसिंग टूटी हुयी है।
2- सेक्टर बीटा मे सभी पार्के की बुरी हालत ज़्यादा तर वन विभाग विशमिल पार्क की बहुत बुरी हालत है और सभी पार्के की ज़्यादातर लाईट बन्द पड़ी हुयी है ।
3- सेक्टर बीटा एक मे पी जी बहुत ज़्यादा चल रहे हैं उन पर अंकुश लगे
4- सेक्टर बीटा १ मे स्टाफ़ कालोनी के सामने जो ख़ाली ग्राउंड पड़ा हुआ है उसमें पार्क बनवाने के लिए बोला गया ।
5-सेक्टर बीटा एक डरेनो के पाइप टुटे पड़े है उनको सही कराने के लिए बोला गया।
6- सेक्टर बीटा एक मे जो स्ट्रीट लाईट जलती है वो पेड़ों मे छुपी हुयी है उनकी वजह से रोड पर रोशनी नही आती उन्हें छुड़वाने के लिए बोला गया और सेक्टर के पार्कों मे जो पेड है उन्हें भी छटवाने के लिए बोला गया।
7-सेक्टर बीटा में रंगाई पूताई का कार्य होना चाहिये जिस से सफ़ाई दिखाई दे
8- मेरा अपना सुझाव है कि फेडरेशन एक होनी चाहिये और फेडरेशन का भी चुनाव होना चाहिये जिसको आर डब्लूए वोट करे
इस मौके पर हरेन्द्र भाटी, देवेन्द्र टाइगर,अरविन्द भाटी, आलोक नागर, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।