आईसीटी एकेडमी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट डॉ रमन बत्रा को ‘एंटरप्राइज़िंग एंटरप्रेन्योर-2023’ अवार्ड
आईसीटी एकेडमी ने 16 अक्टूबर को 2023 को दिल्ली के हयात रीजेंसी हटेल में आयोजित ‘आईसीटी एकेडमी ब्रिज-23’ के 53वें संस्करण कार्यक्रम में एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट डॉ रमन बत्रा को उच्च शिक्षा में इन्नोवेटिव प्रयासों के माध्यम इ नए मानदंड स्थापित करने किये लिए ‘एंटरप्राइज़िंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड- 2023’ से नवाज़ा है। विदित हो कि एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट डॉ रमन बत्रा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपने इन्नोवेटिव प्रयासों के माध्यम के नए मानदंड स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय पर सम्मानित किये जा चुके हैं।
डॉ रमन बत्रा के अनुसार सटीक स्किल, प्रभावी तकनीक और इन्नोवेशन के माध्यम से भविष्य की चुनौतियों का समाधान सफलता पूर्वक निकाला जा सकता है। इसके लिए प्रतिबद्धता और मेहनत से सही दिशा में काम किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एनआईईटी के सभी स्टेकहोल्डर्स से मिलने वाली प्रेरणा, सहयोग और अपेक्षाओं से मुझे निरंतर कुछ नया करने कि प्रेरणा मिलती रहती है और मुझे एंटरप्राइज़िंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड- 2023 का मिलना इसी से संभव हुआ है।