भा.कि. यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान ने धरने को दिया समर्थन
आज जीरो पॉइंट पर चल रहे धरने के ग्यारहवें दिन “भारतीय किसान यूनियन इंडिया” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेंद्र पहलवान मोदीनगर , ने अपने दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर धरने को समर्थन दिया। समर्थन देने पहुंचे अध्यक्ष जी के साथ देवव्रतधामा, डॉक्टर शाकिब सईद, गजेंद्र मुद्गल, अरुण बंसल, प्रिंस जावली, नरेंद्र नेताजी, मोनू प्रधान, सुन्दर यादव, प्रिंस पावटी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।श्री मुनेंद्र पहलवान जी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि यदि शासन- प्रशासन द्वारा किसानों के साथ कोई ज्यादती की हुई तो भारतीय किसान यूनियन इंडिया पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ खड़ी दिखाई देगी। भाई पवन खटाना जी, चौधरी राजे प्रधान जी एवं राजीव मलिक ने समर्थन देने पहुंचे सभी किसान भाइयों का फूल माला पहनकर स्वागत एवं अभिनंदन किया, तथा उनके द्वारा दिए गए समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।