रबूपुरा की रामलीला: भगवान श्री राम के जीवन को अपने अंदर उतरना होगा तभी आएगा रामराज
जेवर विधानसभा के कस्बा रबूपुरा में आयोजित की जा रही भव्य रामलीला का आज दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण राज्य मंत्री व जनपद गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री श्री कुंवर बृजेश कुमार सिंह ने जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह जी के साथ दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री बृजेश कुमार सिंह ने उपस्थित क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान की लोक संस्कृति में भगवान श्रीराम रचे बसे हुए हैं। हम सभी को भगवान श्रीराम के जीवन से सीखने का अवसर मिलता है। हमें भगवान श्री राम के जीवन को अपने अंदर उतरना होगा तभी रामराज की स्थापना होगी।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भगवान श्रीराम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए, लोगों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार त्यागी , एसीपी चतुर्थ जॉन ग्रेटर नोएडा श्री रुद्र प्रताप सिंह तथा क्षेत्र के वीरपाल सिंह, अनूप सिंह, विकास राणा, अमित भाटी, अमित पंडित जी, सतवीर सिंह, रिंकू भाटी, सुरेंद्र त्यागी, दीपक तोमर, संजय प्रताप सिंह, मनोज राजपूत, कुलदीप रावल, योगेश सिंह भाटी, हरीश शर्मा, दुष्यंत चौधरी, शाहिद कुरेशी, रोहित कुमार, रोलेंस भाटी, कुलदीप शर्मा, हरिओम सिंह, प्रवीण तायल, श्रीमति दीप्ति शर्मा, गिरीश तायल, मोनू गर्ग, बबलू भाटी, ललित भाटी, संजू कुमार, राकेश राघव, संजय चौहान, नीरज शर्मा, सरविंदर कपासिया आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।