कैब गिरोह ने प्रबधक को बंधक बनाकर लूटा
ग्रेटर नोएडा/नोएडा : कैब में बैठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह द्वारा एक बार फिर एक मैनेजर के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाश पीड़ित को तीन घंटे तक ग्रेटर नोएडा में घुमाते रहे। फिर उससे लूट कर एक्सप्रेसवे पर फ़ेंक कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक एक निजी कंपनी में कार्यरत समर मिसगन सोसाइटी में रहते हैं। वो दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। बीती रात ड्यूटी ख़त्म कर वो दिल्ली से बोटानिकल गार्डन पहुंचे। वहां से उन्होंने ग्रेटर नोएडा के लिए कैब की। कैब में तीन लोग और सवार थे। समर का कहना है सवारी के रूप में बैठे बदमाशों ने उन्हें गन पॉइंट पर ले लिया और उसने 3 हज़ार नगद , अंगूठी , चेन, मोबाईल , एटीएम आदि लूट लिया। बदमाश पीड़ित को ग्रेटर नोएडा की ादकों पर 3 घंटे तक घुमाते रहे। अंत में बदमाशों ने उन्हें सेक्टर – 122 एक्सप्रेसवे पर बीच सड़क पर गाड़ी से फ़ेंक दिया और फरार हो गए।