श्री आदर्श रामलीला सूरजपुर : भगवान राम की बाल लीलाओं को देख भाव विभोर हर दर्शक
श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष श्रीचंद भाटी एवं रामलीला मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बताया कि आज दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को श्री आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर मैं भव्यता के साथ रामलीला मंचन का आयोजन बाराही मंदिर मैदान पर किया गया रामलीला मंचन पर आज का संवाद मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार भगवान श्री राम जन्म भगवान राम की बाल लीलाओ को लोगो ने बड़े ही भाव विभोर भक्ति के साथ देखा और आज के आख़िरी मंचन पर गुरु वशिष्ठ जी दशरथ महल पहुँच कर राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न को शिक्षा ग्रहण के लिये गुरुकुल में लाकर वेद विज्ञान अस्त्र शास्त्रों की शिक्षा दी गई गुरुकुल शिक्षा का संवाद रामलीला में कलाकारों के द्वारा बड़े ही उत्कृष्ट अभिनय द्वारा प्रस्तुत किया गया लोगो ने रामलीला के साथ मेले का आनन्द उठाया इस अवसर पर रामलीला महासचिव सत्यपाल शर्मा डॉक्टर धनीराम देवधर भूदेव शर्मा जयदेव शर्मा कुलदीप शर्मा टेकचंद प्रधान रघुवीर सिंह सुनील सोनक विशाल गोयल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ हज़ारों की संख्या मे रामलीला व मेले में पहुँचें ।