कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एन एस क्रिकेट अकादमी और सैम स्पोर्ट्स क्लब के बीच होगी भिड़ंत
नोएडा: आज हुए दो सेमीफ़ाइनल में अपने अपने मैच जीत कर एन एस क्रिकेट अकादमी और सैम स्पोर्ट्स क्लब ने 23वे कैप्टेन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बनायी, इनके बीच फ़ाइनल बुधवार को प्रातः 8:30 से नोएड़ा स्टेडियम पर खेला जाएगा।
आज हुए पहले मैच में पायनियर क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट खोकर 106 रन बनाये जिसमें दिव्यांश ने 29 व विकास ने 23 रन की अच्छी पारियाँ खेलीं।
सैम स्पोर्ट्स क्लब के गौरव ने तीन और हर्ष ने एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में सैम स्पोर्ट्स ने 16 ओवर में ही मात्र 3 विकेट खोकर मैच 7 विकेट से जीत लिया। सैम के बल्लेबाज़ हर्षित ने 42 व वैभव ने 35 रन की शानदार पारी खेली। पायनियर के मोनू ने दो और विशाल ने एक विकेट लिया।
गौरव तोमर को मेन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया।
एन एस क्रिकेट अकादमी के विरुद्ध दूसरे मैच में एस्टर क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सभी विकेट खोकर 108 रन बनाये जिसमें सलील के शानदार 50 रन के विशेष योगदान रहा। एन एस के धर्मेंद्र ने तीन व प्रशांत ने दो विकेट लिये।
जवाब में एन एस क्रिकेट अकादमी ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर फ़ाइनल में अपना स्थान पक्का किया। एन एस के बल्लेबाज़ संजीव ने 33 व दिग्विजय रावत ने 19 रन का योगदान देकर जीत में अहम भूमिका निभाई। एस्टर के भव्य ने दो विकेट प्राप्त किये।
एन एस के धर्मेंद्र को मेन ऑफ़ द मैच घोषित किया।