महज 3 मिनट से कम समय में हल किये 80 सवाल, नन्हे मुन्ने बच्चों ने जीती राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ट्राफियां
हमारे भारतवर्ष में प्रतिभाओं की कमी नहीं है | हमारे बच्चों ने अबेकस में महज 3 मिनट से कम समय में 80 सवालों के सही जवाब देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया | स्मार्ट किड अबेकस एकेडमी ग्रेटर नोएडा ने आज ऐसे ही प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया | ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर म्यू में स्थित स्मार्ट किट अबेकस एकेडमी के तत्वाधान में वर्ष 2023 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अबेकस प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को इंस्टिट्यूट के निदेशक श्रीमती मेघा खुराना द्वारा सम्मानित किया गया |
अबेकस की मैट्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वर्ल्ड अबेकस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में श्रेयान मजूमदार ने जेड श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया | वहीं ए श्रेणी में नोएडा के आबीर मुखर्जी ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा अन्य श्रेणी में आध्या शर्मा, निष्ठा सिन्हा और आयु शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया |
अबेकस की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में ग्रेटर नोएडा की आध्या शर्मा और नोएडा की निष्ठा शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | वही आयु शर्मा, विवंश गुलाटी, स्नेहिल राय, ऋषित मल्होत्रा, ओजस कौशिक और सुनिधि कुमारी ने अलग अलग श्रेणी की प्रतियोगिताओं में प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त किया |
ताइवान में आयोजित सामा 2023 प्रतियोगिता में आध्या शर्मा, आयु शर्मा, निष्ठा सिन्हा, श्रेयान मजूमदार, स्नेहिल राय, सुनिधि कुमारी, ऋषित मल्होत्रा और विवंश गुलाटी ने प्रशंसा पुरस्कार प्राप्त किया |
स्मार्ट किट अबेकस एकेडमी के निर्देशक मेघा खुराना ने आज ऐसे ही 20 बच्चों को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनका मार्गदर्शन किया |