शोभायात्रा के साथ सूरजपुर की आदर्श रामलीला मंचन व दशहरा मेला का आगाज
श्री आदर्श राम लीला कमेटी सूरजपुर के मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बताया कि श्री आदर्श राम लीला कमेटी के तत्वाधान में ऐतिहासिक विजय महोत्सव (दशहरा मेला)- की शोभायात्रा शनिवार को बाराही मंदिर सूरजपुर से निकाली गई जो मैन रोड पर होते हुए मोहन मंदिर वाली गली में होली चौक से पुराने जिला पंचायत कार्यालय के सामने से होते हुए देवी मंदिर सूरजपुर पहुँची उसके तत्पश्चात दादरी रोड पर होते हुए पुन: बाराही मंदिर मैदान में पुर्ण हुई ।
इस अवसर पर सभी कमेटी के सहयोगकर्ता, पदाधिकारी, सदस्यों, व्यापारी बंधु व क्षेत्र वासियों ने भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होकर जयकारे लगाए। शोभायात्रा की झांकी में भगवान राम परिवार भगवान श्री कृष्ण माता रुक्मणी वीर बजरंगी हनुमान जी शिव पार्वती गणेश जी नारद मुनि जी व वानर सेना आदि झांकियों को नगर के लोगो ने बहुत सहारा कमेटी अध्यक्ष श्री चंद भाटी व महासचिव सत्यपाल शर्मा शामिल हुए। सत्यपाल शर्मा ने कहा किं भगवान राम के जीवन की ऐतिहासिक घटनाओं को कलाकारों के द्वारा 15 अक्टूबर 2023 से 25 अक्टूबर 2023 तक मंचन किया जायेगा । मंचन को देखने के लिये पहुँचे और अपने जीवन में भगवान राम के आदर्शों को अपनाये और विजय महोत्सव (दशहरा मेला)- 2023 के कार्यक्रम को सफल बनाए झांकी के अवसर पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश शर्मा नेता जी भूदेव शर्मा जयदेव शर्मा मूलचंद शर्मा प्रधान ओमवीर बैसला लक्ष्मण सिंघल मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य विशाल गोयल विनोद पंडित सुनील सुनक राजेश ठेकेदार देवा पंडित बिजेंद्र मुदग़ल विनोद भाटी जयपाल सिंह अजय शर्मा अमित सैन मोहित शर्मा अशोक शर्मा अनिल भाटी भगत सिंह आर्य शिवकिशोर सुभाष शर्मा रामअवतार् गर्ग अमित वर्मा महेश बंसल आदि कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ हजारों की संख्या में नगरवासी शोभायात्रा झांकी में सम्मिलित रहे ।