कालीबाड़ी ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से होगी दुर्गा पूजा, बॉलीवुड से लेकर सारेगामा फेम के कलाकार देंगे प्रस्तुति
ग्रेटर नोएडा: शारदीय नवरात्रि को लेकर सेक्टर और सोसायटियों में दुर्गा पूजन की तैयारी शुरू हो गई है। शनिवार को सेक्टर पाई-1 में कालीबाड़ी मंदिर में शारदीय सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने दुर्गा महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रेसवार्ता में जानकारी दी।
ग्रेनो शारदीय सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष कार्तिक कर्मकार ने बताया कि दुर्गा पूजन के लिए माता का पंडाल सज गया है। 14 फीट ऊंची माता की प्रतिमा पश्चिम बंगाल के कारीगरों अंतिम रूप दे रहे हैं। प्रतिदिन कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को सुबह से 200 से अधिक बच्चे चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। दुर्गा महोत्सव 19 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर तक चलेगा। बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सर्व समाज के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। परिसर में मेला भी आयोजित किया जाएगा। जहां लोग बंगाल के लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ ही बालीवुड के गायक जॉली मुखर्जी नवमी की रात को अपनी प्रस्तुति देंगे। जबकि, सप्तमी और अष्टमी को सारेगामा फेम के कलाकार आ रहे है।