IND VS PAK LIVE : वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार भारत पाक की भिड़ंत आज, जल्द होगा टॉस
आज विश्व कप में भारत पाक की भिड़ंत होने जा रही है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें अपनी -अपनी जीत का दावा कर रही है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पुरे विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमें कुल 7 बार आमने सामने हो चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि हर मुकाबला भारत ने जीता है। ऐसे में यह मैच दोनों टीमों का आठवां मुकाबला होगा। देखना रोमांचक होगा कि क्या पाकिस्तान इंडिया को हराकर इस रिकॉर्ड को तोड़ेगी, या इंडिया इस मैच को जीत कर अपना विजय रथ जारी रखेगी।
यदि इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की बात करें तो दोनों ने अपने दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं, और दोनों में जीत हासिल किए हैं।
एक लाख से ज्यादा दर्शक देखेंगे मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज एक लाख से ज्यादा दर्शक मैच देखेंगे। स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ है।
शानदार फॉर्म में दोनों टीमें
वनडे विश्व कप के मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों का फॉर्म शानदार रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया था। अब रोहित शर्मा और बाबर आजम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होंगी।