स्कूल में छेडख़ानी का विरोध करने पर छात्रा को बुरी तरह पीटा
-साथी सहपाठियों ने घटना को दिया अंजाम, पिता ने पुलिस से की शिकायत
नोएडा:नोएडा के एक नामी स्कूल में छेडख़ानी का विरोध करने पर एक छात्रा को साथी सहपाठियों ने बुरी तरह पीटा। छात्रा के पिता का आरोप है कि उन्होंने आरोपी छात्रों की शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से की। लेकिन आरोपी छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में शुक्रवार को छात्रा के पिता ने थाना सेक्टर 39 पुलिस से शिकायत की है।
एक सोसाइटी में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी नोएडा के स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ती है। 9 अक्तूबर को बेटी के साथ उसी की कक्षा में पढऩे वाले चार छात्रों ने अश्लील हरकत की थी। इसके बाद उन्होंने और बेटी ने स्कूल प्रशासन से लिखित में इसकी शिकायत की। प्रधानाचार्य ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को टाल दिया। शुक्रवार दोपहर को उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि साथी चारों छात्र उसके साथ छेडख़ानी कर रहे हैं। उन्होंने तुंरत स्कूल के प्रधानाचार्य को फोन कर घटना के बारे बताया। इसी बीच चारों छात्र उनकी बेटी को कक्षा में जमीन पर गिराकर लात घूसों से पीटने लगे। किसी तरह दूसरे छात्रों के बीच-बचाव करने पर चारों छात्रों ने उसे छोड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद वे स्कूल पहुंचे और बेटी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। इस संबंध में एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जब इस घटना को लेकर स्कूल का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।