Delhi Excise Policy: अदालत की संजय सिंह को फटकार- राजनीतिक बयानबाजी मत कीजिए
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजयसभा सांसद संजय सिंह मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही है। शराब नीति लेकर पहले से आप नेता पुलिस हिरासत में हैं। आज जब उन्हें अदालत में पेश किया गया तो अदालत से रिमांड पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इसी के साथ अदालत ने चेतावनी देते हुआ कहा कि यदि मामले के सन्दर्भ में कुछ कहना है तो आप अपनी बात। यहां मोदी और अदानी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी मत करिए
अदालत ने यह टिप्पणी तब की जब संजय सिंह ने पेश पर जाने के दौरान कहा कि मोदी अदाणी के पीएम हैं। यह भी कहा कि अडानी के घोटाले पर मैंने ईडी जांच की शिकायत की थी ईडी को उस पर तो जांच हुई नहीं। अदालत ने संजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आज जब पेशी के लिए उन्हें अदालत ले जाया जा रहा था तभी मीडिया ने उन्हें घेर लिया। ऐसे में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सरकार और मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी अदानी के पीएम हैं। पीएम बताएं कि अदानी के घोटालों की जांच कब होगी।