जीबीयू में हुआ ई-गेमिंग टूर्नामेंट का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्विद्यालय, ग्रेटर नोएडा में, ई-गेमिंग टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन यूननिर्सिटी स्कूल ऑफ इंफॉमेशन कम्युननकेशन एंड टेक्नोलॉजी ने किया। ई-गेमिंग टूर्ना में जीबीयू के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिस में बीटेक आईटी और बीटेक कंप्यूटर विज्ञान के विद्यार्थियों ने अपना टैलेंट दिखाया। इस कार्यक्रम के संकाय समन्वयक डॉ नीता सिंह (एचओडी आईटी विभाग) और डॉ आरती गौतम दिनकर ने बताया कि आईसीटी स्कूल के विद्यार्थी परिषद आईसीटी क्लब जिसमें कि 700 से अधिक छात्र शामिल हैं, ने ‘ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2023’ का संचालन किया है।
इस टूर्नामेंट में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया और शतरंज नाम से दो गेम खेले गए। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में10 बीजीएमआई टीम (प्रति टीम 4 व्यक्ति) फाइनल राउंड में पहुंचे, जिस में से 3 टीम ने गेम जीत लिया। पहली टीम: किलोबाइट, दूसरी टीम = एसएनएम वेनोम, तीसरी टीम = गैंग बैंग और शतरंज विजेता विवेक कुमार रहे । इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा (आईसीटी स्कूल के डीन) ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उन्हें टीम वर्क और तकनीकी कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम के छात्र आयोजकों सुमित कुमार(छात्र परिषद क्लब आईसीटी के अध्यक्ष, मनोज नागर (उपाध्यक्ष छात्र परिषद क्लब आईसीटी,अमन सिंह और सुमित चौधरी ने कार्यक्रम का अच्छे से संचालन किया ।