Greater Noida West: बिल्डर और बैंक के अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
नोएडा । थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने एक बिल्डर कंपनी और बैंक के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना बिसरख पुलिस ने बताया कि अरविंद कुमार श्रीवास्तव निवासी बीटा- दो सेक्टर ग्रेटर नोएडा ने थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैसर्स रेडी काॅन इंफ्रास्ट्रक्चर एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आलोक कुमार, अमित कुमार, अर्पित गौतम, श्रीमती रंजना चौधरी, दिनेश, राजीव वर्मा अजीत सिंह, एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर, ने धोखाधड़ी करके उनके फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया। फ्लैट पर इन्होंने दो बैंकों से लोन करवा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।