वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में किसान मजदूर आदर्श इंटर कॉलेज रिठौरी बना जिला चैंपियन
ग्रेटर नोएडा: किसान मजदूर आदर्श इण्टर कॉलेज रिठौरी बना जिले में चैंपियन , जिला गौतमबुद्धनगर के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जिला गौतमबुद्धनगर के श्याम सिंह स्मारक कन्या इंटर कॉलेज सरफाबाद नोएडा में आयोजित किए गए , जिसमें किसान मजदूर आदर्श इंटर कॉलेज रिठौरी 295 अंक प्राप्त कर जिला चैंपियन बना जिसमें सीनियर वर्ग छात्रा में कुमारी काजल चैंपियन बनी तथा सब जूनियर छात्र वर्ग में मीत भाटी चैंपियन बने तथा सब जूनियर छात्रा वर्ग में कुमारी मनोरमा चैंपियन बनी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें विदेश भाटी एडवोकेट प्रबंधक तथा अध्यक्ष शाहमल पहलवान, उपाध्यक्ष सूबेराम नेताजी, दिनेश भाटी एडवोकेट, देवेंद्र भाटी ,धीरेंद्र भाटी विजय भाटी बीडीसी, चमन भाटी ,रमेश गुप्ता, उप प्रधानाचार्य नेत्रपाल, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।