फ्लिपकार्ट कंपनी में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, कंपनी के कैशियर सहित तीन गिरफ्तार
नोएडा । थाना सेक्टर 58 पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी में चोरी करने वाले कंपनी के कैशियर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 4 लाख 5 हजार 230 रुपए नगद और लाखों रुपए कीमत के सामान बरामद किया है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना का आधार पर आज थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी में कैशियर के रूप में काम करने वाले पीकेश तथा उसके दोस्त रविंद्र यादव और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चार लाख 5 हजार 230 रुपए नगद , फ्लिपकार्ट कंपनी से चोरी किए गए 10 डब्बे जिसमे लाखों रुपए कीमत का सामान रखा है, आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पीकेश फ्लिपकार्ट कंपनी में कैशियर के रूप में काम करता है। उसने अपने साथियों के संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीकेदश ने रविंद्र और अंकित को तिजोरी की चाबी दे दी तथा वहां से चला गया। दोनों आरोपी कंपनी में आए तथा चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में 5 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट कंपनी के एरिया मैनेजर प्रदीप यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। यह कंपनी सेक्टर 57 में है।