ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
ग्रेटर नोएडा: तड़के सुबह सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यौराजपुर गांव के निकट दिल्ली.हावड़ा रेल मार्ग पर गांव का एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे ट्रेक के पास शव पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूरजपुर पुलिस के अनुसार श्यौराजपुर गांव निवासी राजू पुत्र सरदार रविवार देर रात से घर से गायब था। आज तड़के उसका शव रेलवे लाइन के पास क्षत विक्षत हालत में मिला। मृतक के परिजनों को जब भी शव पड़े होने की सूचना मिली तो वो भी घटनास्थल पर पहुंच गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ट्रेन से कटने से मौत के कारण की पुष्टि हुई है।