स्केटर तनिष्का तंवर ने स्केटिंग प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा: रियल चैंपियंस स्केटिंग अकादमी के छात्र अपने निरंतर प्रदर्शन के द्वारा अकादमी और अपने स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं | इसी श्रृंखला में, हाल ही में डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिलशाद गार्डन दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में अकादमी के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया, जिसमें से क्वींस कार्मेल स्कूल की छात्रा तनिष्का तंवर ने 8 अक्टूबर 2023 को आयोजित ऑल इंडिया ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में अंडर 11 इनलाइन कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता| वह अपने कोच विधि के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रही है| उनकी कोच विधि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 200 से भी अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और तनिष्का ने अपनी श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर सब को आनंदित किया है |