पोलिंग बूथ बनाने को लेकर डीएम की राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज एवं बहुमंजिली इमारतों में मतदेय स्थल बनाए जाने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों के साथ द्वितीय महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज एवं बहुमंजिली इमारतों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्रथम बैठक में राजनीतिक दलों के द्वारा दिए गए प्रस्तावों के उपरांत तैयार की गई मतदेय स्थलों के प्रस्ताव का आलेख्य प्रकाशन बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट में बैठक सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि उनके द्वारा आलेख्य के प्रकाशन सूची का अवलोकन करते हुए निर्धारित समय अवधि में अपने दावे एवं आपत्तियां जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि आपके द्वारा किए गए दावे एवं आपत्तियों के उपरांत आलेख्य प्रकाशन सूची भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय अवधि में आयोग को प्रेषित की जा सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता तथा सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सांसद व विधायक प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।