Assembly Elections 2023 Date: राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल,चुनाव आयोग ने किया चुनावों की तारीख का ऐलान
चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान किया. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.
मिजोरम 7 नवंबर को चुनाव
छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव- 7 नवम्बर और 17 नवम्बर
मध्यप्रदेश में एक चरण में 17 नवम्बर को वोटिंग।
राजस्थान में 23 नवंबर को होगी वोटिंग।
तेलंगाना में 30 नवम्बर को होगी वोटिंग।
3 दिसंबर को विधानसभा सभा के नतीजे आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया हमारी टीम ने पांच राज्यों का दौरा किया 8 करोड़ से ज्यादा पुरुष वोटर है महिला वोटो की तादाद 7.8 करोड़ है। 60.2 लाख से ज्यादा युवा वोटर पहली बार वोट देंगे । पांच राज्यों में कुल वोटर 16 करोड़ हैं। महिला वोटरों की तादाद में इजाफा हुआ है। BLO घर-घर जाकर मतदाताओं का नाम जोड़ेंगे। बुजुर्ग लोगों को घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
चुनावी राज्यों में 940 चेक पोस्ट बनाए गए हैं । आने-जाने वाली गाड़ियों की निगरानी होगी चेक पोस्ट से निगरानी रखी जाएगी।
पांचो राज्यों में 679 पोलिंग बूथ हैं। 1 लाख 77 हज़ार वोटिंग स्टेशन होंगे । 1.1 लाख वोटिंग स्टेशन से वेव कास्टिंग होगी। आदिवासियों के लिए विशेष मतदान केंद्र होंगे मतदान केंद्र 2 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं होंगे चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है । सी विजुअल एप से गतिविधियों पर नजर रखेगा चुनाव आयोग। ड्रग शराब की तस्करी पर कड़ी नजर रहेगी। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर राज्यों की सरहदों पर यह पोस्ट बनाई गई है। पैसे की आवाज आई पर भी नजर रहेगी।
वोटर 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक संशोधन करवा सकते हैं। 17 अक्टूबर को वोटरों लिस्ट का प्रकाशन होगा।
राजनीतिक पार्टियों को आपराधिक छवि के उम्मीदवारों की जानकारी देनी होगी की पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है तो इसका क्या कारण है । चुनाव संपन्न होने के 30 दिन के अंदर राजनैतिक पार्टियों को चुनाव में होने वाली खर्च की जानकारी देनी होगी। रिपोर्ट के बाद ही पार्टी को टैक्स छूट मिलेगी ।