प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
नोएडा । थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में स्थित छपरौली गांव के देसी मदिरा की दुकान पर सेल्समैन निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लेकर मदिरा बेच रहा था। आबकारी विभाग ने छापा मार कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी विभाग को सूचना मिली कि छपरौली गांव में स्थित देसी मदिरा की दुकान पर कार्यरत सेल्समैन तय मूल्य से ज्यादा पैसे लेकर मदिरा की बिक्री कर रहा है। उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर ने अपने साथियों के साथ वहां पर छापेमारी की तथा टेस्ट परचेज करवाया। टेस्ट परचेस के दौरान विक्रेता हरकेश कुमार पुत्र खड़क सिंह 10 रूपए ज्यादा लेकर देसी मदिरा बेचते हुए पाया गया। उन्होंने बताया कि उसे गिरफ्तार किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर मदिरा बेचने वाले लोगों के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।