12 हजार पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट प्रविष्टि
नोएडा । मोटोजीपी और यूपीअंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के सफल आयोजन में योगदान देने वाले 12 हजार पुलिस कर्मियों को पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने उत्कृष्ट प्रविष्टि दी है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में गौतम बुद्ध नगर पुलिस, यातायात पुलिस, पीएसी बल, फायर सर्विस व अन्य जनपद से आए पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तथा भारी तादाद में वाहन आए। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए लोगों के आवागमन को सुगम और सुरक्षित बनाया। इस आयोजनों में किसी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधित परेशानी नहीं आई। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों की सर्विस बुक में उत्कृष्ट प्रविष्टि दर्ज की गई है। दोनों आयोजनों में अच्छी व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी काफी प्रशंसा की थी।