एसटीएफ के हत्थे चढ़े नकली नोटों के सौदागर
नोएडा । यूपी एसटीएफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने नकली नोट बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकली नोट बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण, 2,03,600 रूपए के नकली नोट आदि बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (नोएडा यूनिट) कुलदीप नारायण ने बताया कि एसटीएफ को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग नकली भारतीय करेंसी बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने आज जनपद मेरठ में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम पप्पू तुल्हेडी पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम तुल्हेडी थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर ,देशपाल उर्फ पप्पू पुत्र हाट सिंह निवासी सरधना जनपद मेरठ तथा ऋषि कुमार पुत्र भगवान निवासी ग्राम बदला खटवाड़ा जनपद मेरठ है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से 2 लाख 3 हजार 600 रूपए के नकली भारतीय करेंसी, एक प्रिंटर, एक स्टील स्केल ,एक स्टील प्लेट कटर, एक कैंची, स्याही, रंगीन टेप, पारदर्शी टेप, तीन मोबाइल फोन आदि बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी नकली नोट बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 35 फ़ीसदी कमीशन पर बेचते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू तुल्हेडी पर पूर्व में लूटपाट, चोरी, गैंगस्टर सहित 15 मामले दर्ज है। जबकि देशपाल पर चार मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त पप्पू जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसकी हिस्ट्री शीट 42- ए है।