गौतमबुद्ध नगर जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
- जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 06 अक्टूबर को हाईरैंक विजिनेस स्कूल नोएडा में वृहद रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन
आगामी 06 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 25 प्रतिष्ठित कंपनियों के द्वारा लिया जाएगा साक्षात्कार उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 06 अक्टूबर को जिला सेवायोजन कार्यालय गौतम बुद्ध नगर द्वारा प्रातः 10:00 बजे से हाईरैंक विजिनेस स्कूल प्लॉट नंबर ए 42 सुशील मार्ग, इंस्टीट्यूशनल एरिया सेक्टर 62 नोएडा में बृहद हद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी संग प्रिय आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 06 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 25 प्रतिष्ठित कंपनियों के द्वारा उपस्थित होकर रोजगार के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यार्थी की आयु 18 से 30 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता बी.बी.ए, बी.सी.ए, एम.बी.ए, स्नातक, परास्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अतः उक्त पात्रता रखने वाले इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां आगामी 06 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अपने सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंचकर प्रतिभाग कर सकते हैं।