पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में

  • आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में।
  • आबकारी निरक्षकों के द्वारा दबिश के दौरान अवैध शराब बरामद होने पर अलग अलग स्थानों से 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
  • 4 अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द की टीम द्वारा सेक्टर 5 की झुग्गी झोपड़ी में दविश देकर एक अभियुक्त विकास गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार के पास से 148 पव्वें मिस इंडिया ब्रांड का अवैध शराब धारिता 200एमएल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद अवैध शराब एवं गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।

इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 नामवर सिंह एवं थाना जेवर के साथ संयुक्त रूप अभियान चलाकर धनसिया प्याऊ के पास से सतेन्द्र पुत्र मुकुटपाल के कब्जे से 200एमएल धारिता के 45 पव्वें (9ली0) फार सेल इन यूपी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को थाना जेवर में सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिनव शाही एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चंद ने दबिश देकर थाना बिसरख स्थित गैलेक्सी ब्लू सप्फायर प्लाजा के पास से दो अभियुक्तों माजिद खान पुत्र शबीर खान एवं अंकित कुमार पुत्र जगदीश नारायण को एक स्कूटी नंबर DL14SL1353 में से जॉनी वॉकर, रेड लेबल ब्रांड की 6 बोतलें फॉर सेल इन हरियाणा ओनली 750 एम0एल0 धारिता के साथ एवं शाहबेरी स्थित उनके फ्लैट की तलाशी लेने पर जॉनी वॉकर रेड लेबल ब्रांड विदेशी मदिरा की 6 बोतल फॉर सेल इन हरियाणा ओनली 750एम0एल0 धारिता एवं 4 बोतल जागरमेस्टर व 5 एब्सोल्यूट ब्रांड का वोडका विदेशी मदिरा फॉर सेल इन हरियाणा ओनली 750 एम0एल0 धारिता के साथ अवैध तरीके से बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर की बंदी के कारण ये अभियुक्त ग्राहकों की मांग पर महंगे मूल्य के शराब को हरियाणा से लाकर बेच रहे थे। बरामद अवैध शराब एवं गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी देखे:-

होमगार्ड की हत्या के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार
सीएम योगी ने कानपुर में अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में लिया हिस्सा, शिशुओं का किया अन्नप्राशन
यूपी के शिक्षा मॉडल का डेमो पेश करेगी योगी सरकार
डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी की बड़ी कार्र...
देवरिया हत्याकांड : सीएम ने लिया कड़ा एक्शन, सभी राजस्व अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित, विभागीय कार...
रेलवे, बस अड्डा व मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का स्काई वॉक
डायल 112UttarPradesh के रिस्पांस टाइम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लगातार दूसरी बार पूरे प्रदेश में प्...
डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न
जुम्मा अलविदा नमाज को लेकर हुए झगड़े के छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही
फुट पैट्रोलिंग कर पुलिस ने लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
पुलिस ने महिला सुरक्षा के प्रति छात्राओ को किया जागरूक
महिलाओं के हाथों में आएगी रोडवेज बसों की स्टेयरिंग
रिटायर्ड एवं स्थानांतरित अधिकारी जल्दी करें सरकारी आवास खाली
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 11 नए जज नियुक्त ,जजों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 106
किसान पराली व फसल अवशेष को अपने खेतों में न जलाये, बनाएं डिकॉम्पोस्ट- राजीव कुमार, उप कृषि निदेशक