खाना बनाते समय सिलेंडर से लगी आग,तीन झुग्गियां जलकर राख
नोएडा। थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव स्थित झुग्गी बस्ती में खाना बनाते समय आज सुबह को आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने अन्य झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। झुग्गी वाले इस दौरान आग बुझाने में लगे रहे और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी घटनास्थल की ओर रवाना हुई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची आग को पूरी तरह से स्थानीय लोगों द्वारा काबू में कर लिया गया था। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। तीन झुग्गियां इस दौरान जलकर राख हुई हैं। आग से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन किया जा रहा है। इस दौरान स्थानीय थाने की टीम भी मौके पर मौजूद रही। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। गनीमत रही कि आग के प्रसार को समय रहते रोक दिया गया वरना अन्य झुग्गियां भी इसकी चपेट में आ जाती। हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ है। इस दौरान फायर सर्विस यूनिट ने घटनास्थल पर मौजूद लोगो को अग्नि सुरक्षा से बचाव के उपाय बताए व सिलेंडर की आग बुझाने के तरीके बताए गए।