ईशान आयुर्वेदिक कॉलेज में होगा विश्व आयुर्वेदिक महाकुंभ का आयोजन
ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड रिसर्च सेन्टर, ग्रेटर नोएडा की ऐतिहासिक पहल पर भारत देश में सर्वप्रथम “विश्व आयुर्वेदिक महाकुम्भ ” एक सूर्य, एक पृथ्वी, एक परिवार के थीम पर दिनांक 07 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को आयोजित होने जा रहा है। इसमें विश्व के अलग-अलग 20 देशो के राजदूतो एवं देश-विदेश की महान हस्तियों तथा देश के समस्त आयुर्वेदिक कालेजो का संगम कालेज के प्रांगण में होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के महान हस्तियां, आयुर्वेदिक महाकुम्भ जी-20 में प्रतिभाग करेंगी तथा एक सूर्य, एक पृथ्वी, एक
परिवार के थीम पर सभी विद्वानगण अपने-अपने विचार व्यक्त करेगे। विशेष रूप से यह आयोजन “विश्व आयुर्वेदिक महाकुम्भ” एक सूर्य, एक पृथ्वी, एक परिवार पर केन्द्रित है।
• आयुष विधा की पद्वति का विश्व पटल पर प्रचार-प्रसार एवं मानव जीवन में स्वास्थ्य लाभ एवं इसकी उपयोगिता
औषधीय पेड-पौधो एवं जडी बूटियों का मानव जीवन में लाभ तथा गम्भीर से गम्भीर बीमारियों में इसकी उपयोगिता – आयुष विधा की पद्धति में पंचकर्मा विधि द्वारा बीमारियो का गुणवत्ता पूर्ण ईलाज आयुष विधा में पाठ्यक्रम बी०ए०एम०एस० का महत्व – आयुष विधा पर अंर्तराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन आयुष विधा पर वैविक प्रदर्शनियाँ. आयुष विधा पर पोस्टर प्रस्तुति – देश एवं अर्न्तराष्ट्रीय पटल पर चिकित्सक, वैज्ञानिक एवं प्रतिनिधियों का सहयोग एवं उनके विचार, तर्क-वितर्क हेतु गोष्ठी का आयोजन