DM मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
डीएम ने शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूलों में चल रहे कायाकल्प कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश
आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे कायाकल्प के कार्यों के विषय में गहन समीक्षा की। डीएम ने तीनों अथॉरिटी से विद्यालयों में कराए जा रहे निर्माण व मरम्मत के कार्यों के विषय में जानकारी ली तथा अथॉरिटी को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में ब्लॉक टास्क फोर्स व डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स से संबंधित अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण को आगामी एक दिवस में पूर्ण किए जाने के दिशा निर्देश दिए। विभिन्न सीएसआर द्वारा किए जा रहे कार्यों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद के विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए समुचित उपाय करने के लिए कहा ताकि आगामी नेट परीक्षा में छात्रों के प्रतिभाग की संख्या और बढ़ाई जा सके। NBMC से प्राप्त डाटा के आधार पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत किए जा रहे सहयोगात्मक पर्यर्वेक्षण का डाटा भी प्रस्तुत किया गया तथा चारों ब्लॉक के सपोर्टिव सुपरविजन कंप्लायंस का डाटा भी प्रस्तुत किया गया, जिसके लिए उन्होंने इसमें और सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, शिक्षा विभाग से समस्त एसआरजी,जिला समन्वयक बीईओ, वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राहुल सिंह उपस्थित रहे।