ग्रेटर नोएडा में मनाया जा रहा है आत्म-शोध का दशलक्षण धर्म महापर्व, जानिए कहां और क्या है शेड्यूल, पढें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा: दशलक्षण धर्म महापर्व का आयोजन मंगलवार 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक दिगंबर जैन मंदिर , बीटा 2 ग्रेटर नोएडा में हो रहा है।
दशलक्षण महापर्व श्री चंद्रवीरांचल दिगंबर तीर्थ क्षेत्र बीटा 2 ग्रेटर नोएडा में बड़े हर्षोल्लास से श्री 108 निर्भय सागर जी मुनिराज के परम शिष्य श्री शिवदत्त सागर जी मुनिराज एवं श्री हेमदत्त सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य में मनायें जा रहें है। यह अनादि निधन शाश्वत पर्व है, दूसरे रूप में व्यस्त जीवन में प्रत्येक प्राणी का आत्म- शोध का पर्व है।
दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अमित जैन ने बताया कि दशलक्षण पर्व जैन धर्म में बहुत महत्व है इसे पर्यूषण पर्व भी कहते हैं. इस दौरान सभी जैन लोग किसी ना किसी रूप में व्रत रखते हैं और सख्त नियमों का पालन करके आत्म साधन में व्यतीत करते हैं । इस बार ग्रेटर नोएडा जैन समाज बहुत भाग्यशाली हैं कि यह महापर्व मुनि के सानिध् में मनाने का मौका मिला रहा है।
रोज प्रति दिन मन्दिर जी में
सुबह भगवान का अभिषेक, शांन्ति धारा, मुनि श्री के प्रवचन,श्री दशलक्षण धर्म विधान और शाम को सामायिक, प्रतिक्रमण ,संगीतमय मंगल आरती, और जैन महिला मंडल अध्यक्ष ममता जैन, मंत्री अंजु जैन और कोषाध्यक्ष अंजलि जैन ने बताया कि प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं