कोरियर कर्मी बनकर साइबर अपराधी ने लगाया चूना
नोएडा । थाना सेक्टर -49 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगो ने करीब 50 हजार रुपए ठग लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 49 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 47 के ए- ब्लॉक में रहने वाले संतोष कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 सितंबर को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह ब्लू डॉट कोरियर से बोल रहा है। फोन कर्ता ने कहा कि आपके घर का पता कंफर्म नहीं हो रहा है। अतः आपको एक एसएमएस भेजा जा रहा है, जो ओटीपी आए आप उसे बता दो ताकि आपके घर पर कोरियर भेजी जा सके। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने उनकी बात पर विश्वास करके भेजी गई ओटीपी को बताया। जैसे ही उन्होंने ओटीपी बताया उनके खाते से साइबर ठगों ने करीब 50 हजार रुपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।