ओप्पो कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत, श्रमिकों ने किया हंगामा
ग्रेटर नोएडा । थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में स्थित मोबाइल फोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी ओप्पो में काम करने वाले विजय नामक व्यक्ति की आज कंपनी के अंदर काम करते समय संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना ईकोटेक पुलिस से जानकारी मिली कि मृतक का नाम विजय है। वह उक्त कंपनी में करीब 8 वर्ष से कम कर रहा था। इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में मजदूरी इकट्ठा हो गए। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कंपनी के मैनेजमेंट के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बूझकर मामले को शांत करवाया.