चालक को अगवा कर व्यवसायी की लूटी कार
हथियारबंद बदमाशों ने लूटी लखनऊ के व्यवसायी की हुंडई टेक्ससन कार, ड्राईवर को अगवा कर दिल्ली मे फेंका
नोएडा : शहर की सड़को पर बदमाश सारे आम वरदातों को अंजाम दे कर रोज पुलिस को चुनौती दे रहे हैं । ताजा घटना डीएलएफ़ मॉल के पास से हुई, जहा लखनऊ के व्यवसायी संदीप आहूजा की कार के ड्राईवर मनोज को अगवा कर चार बदमाशो ने कार लूट ली। व्यवसायी अपने परिवार समेत नोएडा में एक समारोह में भाग लेने नोएडा आये हुए थे और रेडिसन होटल में रुके थे।
पुलिस के अनुसार व्यवसायी संदीप आहूजा की पत्नी अपने हुंडई टेक्ससन कार के साथ डीएलएफ़ माल ख़रीदारी करने गई थी। जब चालक मनोज, संदीप आहूजा की पत्नी को मॉल पर छोड़ कर कार पार्क कर रहा था उसी दौरान चार हथियारबंद बदमाशो ने उसे अगवा कर लिया और एक घंटे तक उसे सड़कों पर घूमाते रहे फिर दिल्ली ले जाकर उसे फेंका और कार लूट कर फरार हो गए। बदमाशो के चंगुल से छूटने के बाद मनोज ने घटना की सूचना संदीप आहूजा और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया । पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को खगालने में जुटी है, और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।