पॉन्टी चढ्ढा फाउंडेशन ने पीसीएफ कॉर्पोरेट क्रिकेट कप सीज़न 6 की ट्रॉफी का अनावरण किया
- 16 टीमें एक दूसरे से मुकाबले के लिए हैं तैयार
- टूर्नामेंट 30 सितंबर 2023 से शुरु होगा
- फाइनल मैच 26 नवंबर 2023 को खेला जाएगा
पीसीएफ कॉर्पोरेट क्रिकेट कप के पांच संस्करण निरंतर सफलतापूर्वक आयोजित करने के बाद वेव ग्रुप की सीएसआर शाखा पॉन्टी चढ्ढा फाउंडेशन (पीसीएफ) ने अब पीसीएफ कॉर्पोरेट क्रिकेट कप के 6ठे संस्करण की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का आज अनावरण किया गया और इस प्रतियोगिता का पहला मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा।
वेव ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री राजीव गुप्ता ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, ’’पीसीएफ कॉर्पोरेट क्रिकेट कप के 6ठे सीज़न की घोषणा करते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं। पिछले सीज़न बहुत कामयाब रहे थे जिनमें हर टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन स्पोर्ट्समैनशिप का प्रदर्शन किया था और मिलजुल कर बहुत उम्दा खेल दिखाया था। हमें विश्वास है कि इस साल का क्रिकेट कप भी सफल साबित होगा। पॉन्टी चढ्ढा फाउंडेशन लोगों के बीच सौहार्द और लचीलेपन को बढ़ावा देने में विश्वास करती है, और इसके लिए खेलों के बेहतर और कोई जरिया नहीं हो सकता। मैं इस टूर्नामेंट के शुरु होने का उत्साह से इंतजार कर रहा हूं और इसमें भाग लेने वाले हर एक प्रतियोगी को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’’
इस साल 16 टीमों को चार समूहों में विभाजित किया गया है जो एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। क्वार्टर फाइनल्स और सेमि फाइनल्स में क्वालिफाई करने वाली टीमें 26 नंबवर 2023 को अंतिम मैच खेलेंगी। प्रतियोगिता के अंतिम दिन पॉन्टी चढ्ढा फाउंडेशन विजेताओं की घोषणा करते हुए उन्हें पुरस्कृत व सम्मानित करेगी। यह टूर्नामेंट जेनेसिस ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
6ठे सीज़न में भाग ले रही टीमों में शामिल हैं- केजीएस ग्रुप, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा 2व्हीलर्स, वेव ग्रुप, डाबर, एचसीएल, एएक्सएएक्सएल, केपजेमिनी, सर्वोदय हॉस्पिटल्स, अडोब, द स्टेट्समैन न्यूज़पेपर, आज तक, टीएमएम, फोर्ज, पाइन लैब्स और स्पोर्टज़ोन।