PM Modi Visit Varanasi: पीएम मोदी आज देंगे काशी को नए स्टेडियम की सौगात, जानिए पूरा कार्यक्रम
आज पीएम मोदी अपने संसदीय शहर काशी आ रहे हैं। अपने इस दौरे में वो काशीवासियों को एक बार फिर करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। काशी की जनता उनके स्वागत के लिए तैयार है।
- प्रधानमंत्री दोपहर लगभग एक बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से गंजारी जाएंगे।
- राजातालाब के गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
- वहां से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे और नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
पीएम का मिनट टू मिनट
दोपहर 12.30 बजे- बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे
दोपहर 1 बजे- जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे
दोपहर 1.30 बजे- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे
अपराह्न 3 बजे- हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन मैदान में उतरेगा
3.30 बजे- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुंचेंगे
4.15 बजे- काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 का समापन और अटल विद्यालय के लोकार्पण के लिए रुद्राक्ष पहुंचेंगे
5.50 बजे- रुद्राक्ष से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
6.30 बजे- पीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे
काशी को मिलेंगे कई उपहार..
प्रधानमंत्री दोपहर लगभग एक बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से गंजारी जाएंगे। राजातालाब के गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे और नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।