गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन व पुलिस की बड़ी कार्यवाही , दो दर्जन गुंडों पर लगा गैंगस्टर

ग्रेटर नोएडा : जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 26 और गुंडों पर गेंगस्टर लगाया गया है।

डीएम बीएन सिंह ने एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर नसीम पुत्र इंतजार अली, शान मौहम्मद उर्फ भोलू पुत्र खचेड़ा खाॅ, ताहिर पुत्र हसरत अली, फरमान पुत्र शरीफ खाॅ, दानिश पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम रामपुर शाहपुर थाना चन्दौस जिला अलीगढ़, राशिद पुत्र मुनसर निवासी ग्राम कलछीना थाना भौजपुर जिला गाजियाबाद, सोनू नागर पुत्र तेजपाल नागर निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, हाल पता ईदगाह के पास ग्राम सलारपुर थाना सै0-39 नोएडा, कुलदीप भाटी उर्फ बूचा पुत्र हंसराज भाटी ग्राम सलारपुर थाना सै0-39 नोएडा, गम्भीर भाटी, मनदीप भाटी पुत्र हरीसिंह, पवनेश भाटी पुत्र सुखबीर निवासी बिसरख थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर, मजहर खान पुत्र उमर खान निवासी27/226 त्रिलोक पुरी नई दिल्ली, आशु उर्फ आशीष पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी 11/457 त्रिलोकपुरी नई दिल्ली, प्रभात उर्फ बाबा पुत्र रामजीवन, अवधेष उर्फ रोमियो पुत्र गंगा प्रसाद, गौतम पुत्र राम बिलावन निवासी झखरा मऊ थाना बांगरमऊ जिला उन्नाव, जयराम पुत्र बिहारी लाल निवासी मल्हानपुरवा थाना बांगरमऊ जिला उन्नाव, अंकित पुत्र मोहनलाल, सौरभ पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ0 बागू थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, शिवम पुत्र विमल कुमार निवासी रामभजन का मकान वंदना एन्कलेव खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा मूल पता ग्राम मरकंड़का घाट थाना कोतवाली चैक जिला बनारस, शौभित पुत्र उपदेश सिंह निवासी अभिनाश श्री वास्तव का मकान अनिल विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद मूल पता ग्राम भोनतपुर थाना मिलक जिला रामपुर, रोहित पुत्र धमेन्द्र सिंह निवासी शनि मन्दिर के पास ग्राम छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा, सौरभ पुत्र पप्पन निवासी ग्राम गड़ी चैखण्ड़ी थाना फेस 3 नोएडा, बादल पुत्र पप्पू निवासी खण्डुवा थाना पाली जिला अलीगढ़ हाल पता गढ़ी चैखण्डी थाना फेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर, आकाश पुत्र सूर्यप्रकाश निवासी गौतमपुरी कस्बा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, सुमित रावल पुत्र मांगे सिंह निवासी राजा कालोनी दादरी गौतमबुद्धनगर पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्रवाई करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखे:-

बिस्किट कंपनी में उपद्रव करने के आरोप में 17 कर्मचारी गिरफ्तार, 300 पर एफआईआर
15 हजार का इनामी कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार
पुलिस एनकाउंटर में गैंग का सरगना समेत चार बदमाश ढेर , आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली ऑडी कार दिल्ली से हुई बरामद, चालक की तलाश जारी
भारी मात्रा में टाटा कंपनी का नकली नमक और चाय बरामद
ग्रेटर नोएडा : पुलिस एनकाउन्टर में 65 हज़ार का ईनामी बदमाश ढेर , दो पुलिसकर्मी भी घायल
बैंक में फर्जीवाड़ा कर युवक के नाम पर ले लिया कर्ज
बीटा 2 पुलिस ने मुजरा पार्टी व देह व्यापार का किया भंडाफोड़, पांच महिलाओं समेत 36 गिरफ्तार
लाखों रुपए लेकर भी ठीक से नहीं की मकान की मरम्मत, दो छत गिरी, मुकदमा दर्ज
नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी के रैपर में भरकर बेचने वाला गिरफ्तार
बीटा 2 थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा बावरिया गिरोह का ईनामी कुख्यात बदमाश
अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
ओला कैब चालक को बंधक बनाकर लूटपाट
लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस का चेकिंग अभियान शुरू
फेज 3 पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर
भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का पोल खोल अभियान