गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन व पुलिस की बड़ी कार्यवाही , दो दर्जन गुंडों पर लगा गैंगस्टर

ग्रेटर नोएडा : जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 26 और गुंडों पर गेंगस्टर लगाया गया है।

डीएम बीएन सिंह ने एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर नसीम पुत्र इंतजार अली, शान मौहम्मद उर्फ भोलू पुत्र खचेड़ा खाॅ, ताहिर पुत्र हसरत अली, फरमान पुत्र शरीफ खाॅ, दानिश पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम रामपुर शाहपुर थाना चन्दौस जिला अलीगढ़, राशिद पुत्र मुनसर निवासी ग्राम कलछीना थाना भौजपुर जिला गाजियाबाद, सोनू नागर पुत्र तेजपाल नागर निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर, हाल पता ईदगाह के पास ग्राम सलारपुर थाना सै0-39 नोएडा, कुलदीप भाटी उर्फ बूचा पुत्र हंसराज भाटी ग्राम सलारपुर थाना सै0-39 नोएडा, गम्भीर भाटी, मनदीप भाटी पुत्र हरीसिंह, पवनेश भाटी पुत्र सुखबीर निवासी बिसरख थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर, मजहर खान पुत्र उमर खान निवासी27/226 त्रिलोक पुरी नई दिल्ली, आशु उर्फ आशीष पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी 11/457 त्रिलोकपुरी नई दिल्ली, प्रभात उर्फ बाबा पुत्र रामजीवन, अवधेष उर्फ रोमियो पुत्र गंगा प्रसाद, गौतम पुत्र राम बिलावन निवासी झखरा मऊ थाना बांगरमऊ जिला उन्नाव, जयराम पुत्र बिहारी लाल निवासी मल्हानपुरवा थाना बांगरमऊ जिला उन्नाव, अंकित पुत्र मोहनलाल, सौरभ पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ0 बागू थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, शिवम पुत्र विमल कुमार निवासी रामभजन का मकान वंदना एन्कलेव खोड़ा कालोनी थाना खोड़ा मूल पता ग्राम मरकंड़का घाट थाना कोतवाली चैक जिला बनारस, शौभित पुत्र उपदेश सिंह निवासी अभिनाश श्री वास्तव का मकान अनिल विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद मूल पता ग्राम भोनतपुर थाना मिलक जिला रामपुर, रोहित पुत्र धमेन्द्र सिंह निवासी शनि मन्दिर के पास ग्राम छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा, सौरभ पुत्र पप्पन निवासी ग्राम गड़ी चैखण्ड़ी थाना फेस 3 नोएडा, बादल पुत्र पप्पू निवासी खण्डुवा थाना पाली जिला अलीगढ़ हाल पता गढ़ी चैखण्डी थाना फेस 3 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर, आकाश पुत्र सूर्यप्रकाश निवासी गौतमपुरी कस्बा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, सुमित रावल पुत्र मांगे सिंह निवासी राजा कालोनी दादरी गौतमबुद्धनगर पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्रवाई प्रस्तावित रहेगी और जो आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्रवाई करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखे:-

जूम एप से कार बुक कर फरार होने वाले शातिर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, थार महिंद्रा कार बरामद
धारदार हथियार से युवक की गर्दन रेतकर हत्या
सूरजपुर पुलिस ने 5 हज़ार के ईनामी वांटेड बदमाश को किया गिरफ्तार
लापता किशोर का मिला शव, परिजनों ने किया हंगामा
युवक पर चाकू से हमला, आईसीयू में भर्ती
डीएम गौतमबुद्ध नगर ने गूंडों पर लगाया गैंगस्टर
 लूटपाट करने वाले 8  शातिर बदमाश गिरफ्तार
पशु चोरों का आतंक, एक रात में आधा दर्जन भैंस चोरी
पचास हजार ईनामी बिल्लू दुजाना ने किया दिल्ली में आत्मसमर्पण
ग्रेटर नोएडा में क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा
धोखाधड़ी कर बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदला, और कर दिया खेल
महिला कैब चालक की जलकर मौत, हत्या की आशंका
सैर पर निकली बुजुर्ग महिला से लूटी सोने की चेन
कैब मैं छूटा विदेशी महिला का पर्स पुलिस ने कराया बरामद
चीन की कंपनी से तीन करोड़ का सामान चोरी कर देश छोड़कर फरार हुए तीन चीनी नागरिक, एक है जेल में
सूरजपुर पुलिस ने तीन लुटेरों को किया लंगड़ा, लूटी हुई कैब बरामद