ग्रंथो में भारत की संस्कृति और विरासत की जानकारी, शारदा यूनिवर्सिटी में वेदों पर होगी पीएचडी
ग्रेटर के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय शारदा शताब्दी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ यूपी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान, शारदा सर्वज्ञ पीठ कश्मीर के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देव तीर्थ, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद जी महाराज, यूनिवर्सिटी के चांसलर पीके गुप्ता, प्रो चांसलर वाईके गुप्ता, प्रो वाइस चांसलर परमानंद,पीआर विभाग के डायरेक्टर अजीत कुमार, सेवानिवृत आईएएस कैप्टन संतोष द्विवेदी और इतिहासकार मक्खन लाल ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान कहा कि हमें इस तरह के आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे हमें देश की परंपरा और विरासत के बारे जानकारी मिले। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के बारे बताया कि 60 देशों के करीब 70 हजार लोगों जिसमें 500 विदेशी लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और 2 हजार स्टॉल लगी है। इसमें निम्न वर्ग के उद्यमियों और व्यापारियों ने अपने उत्पाद प्रस्तुत किए है। हमारी सरकार लगातार यही प्रयास कर रही है कि नौकरी मांगने वाला नौकरी देना वाला बने। रोजगार शुरू करने के लिए लोगों कैपिटल सब्सिडी दे रही है। योगी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जनपद की पहचान बनाने का कार्य किया है। युवाओं को रोजगार की के लिए भटकना पड़े इसलिए सरकार उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें नौकरी दे रही है। इस सरकार में जुगाड़ या सिफारिश का कोई मतलब नही है। ट्रेड शो का आयोजन हर साल किया जाएगा। जी-20 समिट में हमने भारत की संस्कृति और विरासत के बारे पूरी दुनिया को बताया और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। शारदा यूनिवर्सिटी इस तरह के प्रोग्राम करवाने लिए तारीफ की और कहा ऐसे आयोजन से हम अपने युवाओं को हमारी संस्कृति के बारे में अवगत करा सकते है।
शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि श्री शारदा सर्वज्ञ पीठ ने यूनिवर्सिटी को चुना इसलिए में उनका धन्यवाद और हार्दिक स्वागत करता हूं। भारत में कई तरह के ओलंपियाड होते लेकिन वेदों पर भी इस तरह की प्रतियोगिता होनी चाहिए जिसकी वजह से बच्चे और युवा हमारी परंपरा को जान सके। उन्होनें कहा कि जल्द ही हम वेदों पर अलग विभाग बनाने का प्रयास करेंगे और पीएचडी कोर्स में भी शामिल करने की कोशिश करेंगे। ट्रेड शो शारदा यूनिवर्सिटी करीब 200 स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे और रोजगार और हमारी संस्कृति के बारे में जानकारी ले रहे है।
विख्यात इतिहासकार प्रोफेसर मक्खन लाल ने कहा कि ग्रंथों को आप गंभीर होकर पढ़िए आपको आपको हमारे देश की पूरी जानकारी मिल जाएगी। स्टूडेंट्स से संबोधित करते बोला की आप अपने पाठयक्रम की किताबों से अलग पढ़िए तो इस देश को आप विश्व गुरु बना सकते है। इस दौरान एओएस इंटरनेशनल के अध्यक्ष राजीव चूनी,सभ्यता अध्ययन केंद्र के निदेशक रविशंकर,महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार और विचारक सुनील पांडेय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मुद्दो पर अपने विचार रखे।