Varanasi International Cricket Stadium: पूर्वांचल के पहले स्टेडियम में दिखेगी काशी की झलक, शिवमय होगा खेल मैदान
मोक्ष की नगरी काशी में अब क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। काशी को एक शानदार क्रिकेट स्टेडियम मिलेगा,जिससे इसका मान और बढ़ जाएगा। काशी के गंजारी गांव में 30.60 एकड़ के भू-भाग पर इस स्टेडियम का निर्माण होगा। चूंकि, भोलेनाथ की नगरी में ये स्टेडियम बनाया जा रहा है, तो यह भी इस प्रभाव से अछूता कैसे रह जाएगा।
आगामी 23 सितंबर को काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री का काशी आगमन होने जा रहा है। इस दौरे में प्रधानमंत्री काशीवासियों एवं क्रिकेट प्रेमियों को ये सौगात देंगे। आइए आपको बताते हैं कि काशी में बनने वाले पहले स्टेडियम की रूपरेखा क्या होगी और इसे किस विशेष थीम पर बनाया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि, यह स्टेडियम पूर्णतः शिवमय बनाया जाएगा। स्टेडियम का वास्तु इस प्रकार से बनने वाला है, जिसमें शिव से संबंधित सभी प्रतीक दिखाई देंगे, जैसे: डमरू,त्रिशूल, बेलपत्र और गंगाघाट की झलक इस स्टेडियम में देखने को मिलेगी। इस स्टेडियम का आकार अर्धचन्द्राकार होगा, वहीं इसमें जो फ्लड लाइट्स लगाई जाएंगी वो त्रिशूल के समान होंगी।
इसका प्रवेश द्वार डमरू का आकार लेगा वहीं बाहरी हिस्से को धातु के बने बेलपत्र से सजाया जाएगा। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30 है और इसे 30 महीनों के अंदर तैयार किया जाएगा।
450 करोड़ की लागत से बनने वाला ये स्टेडियम कानपुर के ग्रीनपार्क और लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाद यूपी का तीसरा स्टेडियम होगा। वहीं पूर्वांचल का यह पहला स्टेडियम होगा। 23 सितंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह में मेहमानों की भी लंबी लिस्ट हैं।
शिलान्यास समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी उपस्थित रहेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल, सचिव जय शाह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.