हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना ईकोटेक – 3 क्षेत्र के हल्द्वानी गाँव में मामूली कहासुनी में 26 नवंबर को एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के मामले में ईकोटेक – 3 पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है।
थाना इकोटेक- 3 के एसएचओ के.के राणा ने बताया कि हल्द्वानी गांव में किराए पर रहने वाले गजेंद्र जाट को मामूली कहासुनी में सर्वेन्द्र कुमार यादव ने 26 नवंबर को गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है , इसके पास एक देशी पिस्तौल वह चार कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि गजेंद्र तथा वह एक ही कंपनी में काम करते हैं। . घटना वाले दिन दोनों में विवाद हो गया था जिसकी वजह से उसे गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया यहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।