गणेश उत्सव में रागनी कलाकारों ने मचाई धूम, मेले में उमड़ी भीड़
ग्रेटर नोएडा : सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में चल रहे गणेश उत्सव के दूसरे दिन रागिनी कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। श्री चमन शास्त्री के सौजन्य से आयोजित रागनी के इस कार्यक्रम में ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
आयोजन समिति गणराज महाराष्ट्र मित्र मंडल के संरक्षक चंद्रशेखर गर्गे ने बताया रागनी के राष्ट्रीय स्तर के कलाकार,जयवीर भाटी (कुलीपुरा) कृष्ण खटाणा (भराणा), राहुल बालियान (भुनगर), नरेश नागर, रितू चौधरी मुनगर, मानवी भारद्वाज सदल्ली ने प्रस्तुति दी।
सचिव श्रीकांत पाटिल ने बताया कार्यक्रम स्थल के बगल में हैंडीक्राफ्ट मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोगों ने पहुंचकर जमकर खरीदारी की बगल में ही झूला और मनोरंजन के साधन भी हैं इसका बच्चों ने लुत्फ उठाया।
भुजंग वाडेकर ने बताया की रोजाना सुबह 8:30 बजे और शाम 6:30 बजे पंडाल में गणेश श्री गणेश भगवान की आरती की जाती है।
इस अवसर पर वेद प्रकाश, हरेन्द्र भाटी,राजकुमार भाटी बिजेंद्र आर्य सुनील प्रधान चमन शास्त्री कवि मुकेश शर्मा,कुलदीप शर्मा , दुर्गेशवरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।